सम्राट चौधरी का फूटा नीतीश कुमार पर गुस्सा, कहा- मुख्यमंत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीते दिन सदन में महिलाओं को लेकर जो बातें कही उसको लेकर बुधवार को विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दिए भाषण को लेकर माफी भी मांग ली. वहीं अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उनका मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी है.
आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा है कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें अगले दिन पता चला कि उन्होंने सदन में कल क्या बोला था. ऐसे हालात में जब सीएम को कुछ याद नहीं रहता है उनका मेडिकल चेकअप कराना चाहिए। 12 घंटे के बाद अगर किसी मुख्यमंत्री को पता चले कि वे क्या बोले हैं इससे बड़ी शर्मसार करने वाली कोई बात नहीं हो सकती है. सदन में हाथ जोड़कर उनसे आग्रह किया था कि आप गार्जियन हैं बिहार के मुख्यमंत्री हैं, इस तरह का बयान नहीं दें लेकिन मुख्यमंत्री रूके नहीं और बोलते रहे। सम्राट चौधरी ने राज्यपाल से मांग की कि वे स्वतः संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री का मेडिकल चेकअप कराने के बाद ही उन्हें बिहार चलाने का अधिकार दें.
वैसे बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग महिलाओं की शिक्षा, उन्हें आगे बढ़ाने पर अक्सर जोर देता हूं. महिलाओं के उत्थान के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन किसी को अगर मेरे बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्दों को वापस लेता हूं.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मैं अपनी खुद निंदा करता हूं. आज मैं न सिर्फ शर्म महसूस कर रहा हूं, साथ ही दुख भी प्रकट कर रहा हूं.''