महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल, आज तेजस्वी करेंगे एलान, जानिए किसे मिलेंगी कितनी सीटें
Mar 29, 2024, 11:01 IST

महागठबंधन के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सीट बंटवारे पर अंतिम रूप से सहमति बन गयी है। गोपालगंज, वाल्मीकिनगर व शिवहर को लेकर गुरुवार को दो दौर की बैठकों में कांग्रेस व राजद नेताओं के बीच चर्चा हुई। यह बैठक नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गुरुवार को हुई
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में कांग्रेस ने पूर्णिया सीट वापस करने की बात कही जिसे राजद ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद कांग्रेस को 9 सीट देने की बात कही गई। लेकिन, इसके बदले में राजद ने झारखंड में तीन सीट पलामू व चतरा अथवा कोडरमा सीट की मांग रखी गयी है। महागठबंधन में वामदलों में भाकपा को एक सीट बेगूसराय व माकपा को एक सीट खगड़िया दिए जाने पर सहमति बनी है। जबकि, भाकपा माले को तीन सीट नालंदा, आरा व काराकाट दिए जाने को लेकर भी अंतिम सहमति बन चुकी है

आपको बताते चलें कि, पूर्णिया सीट पर पर पप्पू यादव और जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल हुईं बीमा भारती ने दावेदारी ठोंक दी है। पप्पू यादव तो यहां तक कह चुके हैं। कि दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। वहीं बीमा भारती को आरजेडी ने पूर्णिया से अपना प्रत्याशी बनाया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीमा ने भी पूर्णिया पर लड़ाई का ऐलान किया है। ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव का अगला कदम क्या होगा?