Movie prime

शकील अहमद खान ने बीजेपी को जाहिलों की फौज कहा, बोले- टॉप टू बॉटम सिर्फ जाहिल भरे हुए हैं

 

पटना में पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. बिहार कांग्रेस के सीनियर नेता शकील अहमद खान ने इस दौरान बीजेपी को जाहिलों की फौज कहा है। 'इसमें टॉप टू बॉटम सिर्फ जाहिल भरे हुए हैं। इन्हें न्याय संगत काम करना नहीं आता है। इनके शासन में हर रोज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान का गला घोंटने का काम किया जा रहा है।

एनडीए में बीजेपी के अलावा तीन घटक दल है। चिराग पासवान की लोजपा(R), जीतन राम मांझी की हम और नीतीश कुमार की जेडीयू। तीनों अपने अनुसार रोजा इफ्तार का दावत करते हैं। यह उनकी अपनी व्यक्तिगत ख्वाहिश है। मगर वक्फ बिल को लेकर आखिर क्यों चुप हैं। कल बीजेपी के एक नेता नमाज को लेकर बहुत ही शर्मनाक बयान दिया था।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि आज से पार्टी 'हर घर कांग्रेस का झंडा' अभियान की शुरुआत करने जा रही है। हमारे कार्यकर्ता हर घर में कांग्रेस का झंडा लगाएंगे। कांग्रेस समर्थित लोग गांव, घर, कस्बे में भी झंडा लगाएंगे। हर कांग्रेसी अपनी गाड़ी में पार्टी का झंडा लगाकर चलेंगे। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि हमारे कार्यकर्ता आजादी से लेकर अब तक के कांग्रेस की विरासत से जुड़े रहे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील पासी ने कहा कि 7 अप्रैल को राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं। कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक्टिविस्ट को संबोधित करेंगे। महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के आंदोलन को याद करने के लिए राहुल गांधी आ रहे हैं।