Movie prime

तेजस्वी यादव को बच्चा कहे जाने पर भड़क उठे शिवानंद तिवारी, तेजस्वी यादव को भविष्य और नीतीश कुमार को बताया अतीत

 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव को बच्चा कहे जाने पर आरजेडी भड़क उठी है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि - तेजस्वी बच्चा है, यह कह कर तेजस्वी का कद छोटा नहीं किया जा सकता है. तेजस्वी ने सरकार में और उसके बाद भी जिस शालीनता व परिवक्वता का परिचय दिया है, उससे उनका कद बहुत ऊंचा हुआ है. शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को अतीत और तेजस्वी यादव को भविष्य बताया है.


उन्होंने कहा कि औरतें सांझ होने के बाद घर से निकलती नहीं थी, इस बात की दुहाई कब तक दी जाएगी. लोग यह जानना चाहते हैं कि बिहार सरकार में जितनी नौकरियां पिछले सत्रह महीनों में मिली वह पिछले सत्रह अठारह वर्ष में क्यों नहीं मिली? शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि - - पिछले विधानसभा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार बनेगी तो हम दस लाख युवाओं को सरकार में नौकरी देंगे. सत्रह महीना पूर्व जब नीतीश जी पुनः महागठबंधन में शामिल हुए तो कैसे सबकुछ बदल गया. कैसे अपना लिया गया और जितनी नौकरियां दी गयी, उतनी तो इसके पहले कभी नहीं मिली थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि पहले कितने लोगों को रोजगार मिलता था? पहले पढ़ाई का क्या स्तर था? वर्ष 2005 से पहले के क्या हालात थे? इन लोगों का जब राज था तब क्या-क्या होता था? लोग शाम के बाद बाहर नहीं निकलते थे. पहले यहां कोई विकास कार्य नहीं होता था. सारा काम 2005 के बाद हुआ. सड़कें बनीं, बड़े- बड़े भवन बने। हर घर तक पक्की सड़कें बनी। लोगों के इलाज की सारी व्यवस्था की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा- मेरा एकमात्र उद्देश्य राज्य का विकास करना है। इसी में लगा रहता हूं, लगा रहूंगा