Movie prime

JDU में श्याम रजक को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव

 

राजद छोड़कर जदयू में आए श्याम रजक को बड़ी जिम्मेदार मिली है। उन्हें जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। बता दें कि इसी साल 22 अगस्त को श्याम रजक ने राजद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद वह 1 सितंबर को जदयू  में शामिल हो गए थे। इस दौरान उन्होंने बताया था कि मैंने भावावेश में आकर जदयू छोड़ दिया था। लेकिन चार सालों से राजद में लगातार घुटन में जीता रहा क्योंकि वहां एक ही परिवार की बात चलती है। व्यक्तिगत टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि वहां अपमानित किया जाता था। उन्होंने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। कहा कि बिहार के सभी इलाकों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वहां रहते हुए भी फुलवारी शरीफ की जनता चिंता लगी रही क्योंकि उनका बहुत प्यार और समर्थन मिला। कहा कि नीतीश कुमार के साथ काम करने का मौका सौभाग्य की बात है। 

बता दें कि श्याम रजक 1995 में पहली बार फुलवारी शरीफ से विधायक बने थे। उन्होंने लंबे समय तक लालू यादव का साथ निभाया। उनकी छवि एक समर्थ दलित नेता के रूप में की जाती है। बिहार में जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनीं थी तो लालू के आदेश पर श्याम रजक को मंत्री बनाया गया। लेकिन 2005 में नीतीश कुमार सत्ता में आ गए। उसके बाद लालू से उनका मोह भंग होने लगा। जून 2009 में आरजेडी को छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए। उस समय वह आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव थे। नीतीश कुमार ने भी श्याम रजक को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का मंत्री बनाया। बाद में वो फिर राजद में गए और अब जदयू में आ गए हैं।