स्पोर्ट्स किट टेंडर में घोटाले का आरोप, खेल निदेशालय ने रद्द की निविदा

झारखंड सरकार के खेल निदेशालय ने स्पोर्ट्स किट खरीद से संबंधित निविदा को रद्द कर दिया है। यह निर्णय तब आया जब नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया।
मरांडी ने दावा किया कि विभाग द्वारा की गई निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे कम दर देने वाली कंपनी (एल-1) को दरकिनार कर, महंगे दाम पर सामान देने वाली दूसरी कंपनी (एल-2) को ठेका दे दिया गया। यह अनुबंध करीब छह करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में लगातार भ्रष्टाचार की घटनाएं सामने आ रही हैं और टेंडर में गड़बड़ी तथा कमीशनखोरी आम बात हो गई है। मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
