Movie prime

जल्द बीजेपी का दामन थामेंगी सुहेली मेहता, उमेश कुशवाहा के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव

 

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जेडीयू छोड़ने से पहले सुहेली मेहता ने नीतीश कुमार की पार्टी में महिलाओं की इज्जत नहीं होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पार्टी से सुहेली मेहता ने इस्तीफा दे दिया है. वैसे  सूत्रों की माने तो वह बहुत जल्द बीजेपी का दामन थाम सकती है. साथ ही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के खिलाफ 2025 में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी.

{$news_title}

सुहेली मेहता ने नीतीश सरकार की नई शिक्षक नियमावली पर निशाना साधा है और कहा कि ऩई नियमावली के नाम पर शिक्षकों के साथ धोखा हो रहा है.सुहेली ने नीतीश कुमार की शराबबंदी कानून पर भी सवाल उठाये. इतना ही नहीं सुहेली ने कहा कि जेडीयू में महिलाओं को इज्जत नहीं मिलती है.सुहेली मेहता ने बताया कि पार्टी की नीतियों से परेशान होकर उन्होंने ऐसा किया है. बहुत सोच विचारकर जेडीयू को छोड़ने का उन्होंने फैसला लिया है. वैसे बता दें कि सुहेली मेहता को पिछले दिनों पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद से वह नाराज चल रही थी और आज उन्हौने पार्टी छोड़ दी .