Movie prime

आनंद मोहन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस किया जारी

 

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं IAS अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस जारी कर रिहाई पर जवाब मांगा है. इस पर जवाब के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है. बिहार सरकार से रिहाई से जुड़ा रिकॉर्ड देने को भी कहा है.

Anand Mohan Case: आनंद मोहन सिंह की रिहाई मामले में SC से बिहार सरकार को  झटका! नोटिस जारी, 2 हफ्ते में मांगा जवाब | BIHAR Supreme Court notice Bihar  government Anand Mohan

बता दें आनंद मोहन  गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में दोषी करार दिए गए थे. जिसके बाद इनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी. हालांकि, पिछले दिनों बिहार सरकार द्वारा कानून में संसोधन करने के बाद इन्हें रिहाई दे दी गयी. अब इसी मामले को लेकर तत्कालिक डीएम की पत्नी  जी कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है , जिस पर आज सुनवाई हुई है. ये सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी की बेंच ने किया.