तेजस्वी ने शराबबंदी को बताया फेल, बोले- गांव से शहर तक हो रही होम डिलीवरी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार नशामुक्त राज्य बने और राजस्व भी बढ़े। क्योंकि अभी की शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। शहर से लेकर गांव तक होम डिलीवरी हो रही है। अपराध बढ़ता जा रहा है, पुलिस शराब में लगी हुई है। अपराध का ग्राफ तेजी से उपर जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ऐसे में लोग अब अपराध को देखने और सुनने के आदी हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष मधुबनी परिसदन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी भी शराबबंदी पर गंभीर सवाल उठा चुके हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि शराब के मामले को लेकर हर पार्टी, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशासन के लोगों के साथ बैठक कर विमर्श की जरूरत है। ताकि राज्य हित में बेहतर निर्णय हो सके। फिलहाल शराबबंदी का बिहार मॉडल फेल है। लोग नकली शराब पीकर मौत के मुंह में समा रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस भी ज्यादा समय शराब के पीछे दे रही है। फिर भी शराब का कारोबार और पीना पिलाना रुक नहीं रहा है।
जिले के दौरे के पहले दिन मधुबनी लोकसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में जाने से पूर्व तेजस्वी ने कहा कि संगठन को मजबूत व विस्तृत करने के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिलास्तर तक के कार्यकताओं से विचार कर रहे हैं ताकि उसके आधार पर पार्टी के लिए रूपरेखा तैयार हो।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या है। लोगों को जीवन यापन के लिए काम नहीं मिल रहा है तो गरीबी की स्थिति बनी हुई हैं। इसी कारण बिहार के लोग काम की तलाश में पलायन को विवश हैं। तेजस्वी ने कहा हर स्थानों की अलग-अलग समस्या है। इसलिए हर पंचायत के नेताओं से संवाद किया जा रहा है। ताकि उन क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए काम किया जा सके।
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में चल रहे भूमि सर्वे को लेकर सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने की जरूरत है। उन्होंने अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल डेवलपमेंट ऑथरिटी का गठन किया जाएगा। जनसुराज को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में इन्होंने कहा कि भाजपा जिस काम को अपने से नहीं कर पाती है उसके लिए छोटी-छोटी पार्टियों को आगे लाती है। इसे जनता समझ चुकी है। इन्होंने फिर से दोहराया कि सीएम नीतीश कुमार राजद के साथ के लिए नतमस्तक हुए थे। कहा यह तो सदन के प्रोसेडिंग में है।