बीजेपी की मांग के बाद अब तेजस्वी यादव ने भरी हामी, बोले- नीतीश कुमार को मिलना चाहिए भारत रत्न
जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी के बाद अब लालू यादव की आरजेडी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की वकालत की है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पटना में जब पत्रकारों ने सवाल किया, कि नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है, तो जवाब में तेजस्वी ने कहा कि बिल्कुल मिलना चाहिए। इससे पहले 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
जिसके बाद बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्ता में आने से पहले बिहार की हालत खस्ताहाल थी। यहां की सड़कों, स्कूलों और भवनों की स्थिति ठीक नहीं थी। जब नीतीश कुमार सत्ता में आए तब उन्होंने बिहार को विकास के रास्ते पर पहुंचाया। ठीक इसी तरह ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने भी राज्य की सेवा की। इसलिए भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान के हकदार दोनों नेता हैं। इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री होश में नहीं है ये सरकार कौन चला रहा है पता नहीं. यहां बच्चे लाठी डंडा खा रहे हैं। लोगों के आंख में आंसू को देखकर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब 17 महीने हमारी सरकारी थी इन्ही युवाओं के चेहरे पर खुशी थी। तब कोई पेपर लीक नहीं हुआ। पांच लाख लोगों को नौकरी मिली। लेकिन आज की सरकार में नौजवानों के आंखों में आंसू है पीठ पर लाठी का दाग है माथा फुटा हुआ है लोग अस्पताल में है ये है एनडीए की सरकार। यहां भ्रष्ट्र अधिकारी सरकार चला रहे हैं। बिहार को अपने हालात पर छोड़ दिया गया है।
वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की वकालत करना सबको हैरत में डाल रहा है। जो बताता है कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दिल में अभी भी सॉफ्ट कॉर्नर है। इससे पहले राजद विधायक ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में वापस आने का ऑफर दिया था। जिसे हालांकि नीतीश कुमार ने सिरे ठुकरा दिया है। लेकिन तेजस्वी का बयान बिहार की सियासत में कई चर्चा को बढ़ावा देने वाला है।