Movie prime

तेजस्वी यादव और राजद विधायक भाई बीरेंद्र को एक पुराने मामले में मिली राहत

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पार्टी के विधायक भाई बीरेंद्र को कई साल पुराने मामले में पटना व्यवहार न्यायालय की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने इन दोनों नेताओं को प्रतिबंधित क्षेत्र में भीड़ इक्कठा करने के मामले में बड़ी राहत दी है. 

आपको बता दें कि पटना के डाकबंगला चौराहा के प्रतिबंधित क्षेत्र में भीड़ इकट्ठा करने और मार्ग अवरुद्ध करने के मामले में सोमवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और विधायक भाई वीरेंद्र ने पटना व्यवहार न्यायालय की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया. जिसके बाद विशेष न्यायालय ने दोनों आरोपितों को 10-10 हजार रुपयों के निजी मुचलके के साथ जमानत पर मुक्त किए जाने का आदेश दिया.

ये मामला साल 2019 में कोतवाली थाना क्षेत्र का है. आरोप के अनुसार, आरोपितों ने सीएए और एनआरसी विधेयक के विरोध में बंद की घोषणा के दौरान डाकबंगला चौराहा के प्रतिबंधित क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध किया एवं लाउडस्पीकर का दुरुपयोग किया था. इस मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाना में दर्ज की गई थी.