Movie prime

राज्यपाल से अचानक मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, बिहार में सियासी हलचल तेज

 
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के पीछे के कारणों ने सियासी हलचल तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपने गए थे, जिसमें राज्य के मुद्दों पर चर्चा की गई थी. हालांकि, इस मुलाकात के विवरण के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. तेजस्वी यादव की इस अचानक मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चा शुरू कर दी है कि क्या यह मुलाकात कोई बड़ा राजनीतिक खेल है या फिर यह महज एक औपचारिक मुलाकात है
दरअसल, बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव अचानक आज सुबह रावड़ी आवास से निकलकर सीधे राज भवन पहुंच गए। उसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सुबह-सुबह ही तेजस्वी राजवान पहुंच गए हैं। अब इसी बात को लेकर जो हमने राज्य सूत्रों से बातचीत की उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने गए हैं
राजद सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से बिहार में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर बिहार के नेता विपक्ष राज्यपाल से मुलाकात करने गए हैं। इससे पहले तस्वीर जब अपनी यात्रा पर थे तो उन्हें इसको लेकर काफी शिकायत है सुनने को मिली थी अब इन्हीं तमाम शिकायतों को लेकर वह राज्यपाल के पास पहुंचे हैं और इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है।अब देखना यह है कि इसको लेकर राज्यपाल क्या निर्णय लेते हैं।