Movie prime

राहुल गांधी के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, कहा-बीजेपी चक्रव्यूह रचकर विपक्षी नेताओं पर दबिश करवाती है फिर षडयंत्र में फंसा देती

 

मोदी सरनेम को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा हो गई है. जिसके बाद बिहार में इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. राहुल को सजा सुनाए जाने के बाद तेजस्वी यादव उनके समर्थन में उतर गए हैं. तेजस्वी ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. 

राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव, महागठबंधन को लेकर हुई चर्चा - tejashwi  yadav meet rahul gandhi 2019 lok sabha elections - AajTak

तेजस्वी ने राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि चक्रव्यूह रच विपक्षी नेताओं पर ED,IT, CBI से दबिश करवाओ फिर भी बात ना बने तो घिनौने षडयंत्र के अंतर्गत विभिन्न शहरों में आधारहीन मुकदमे करवाओ ताकि हैडलाइन मैनेजमेंट में कोई कोर कसर ना रह जाए. यह संविधान, लोकतंत्र, राजनीति और देश के लिए अतिगंभीर चिंता का विषय है।#RahulGandhi

आपको बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि चोरों का सरनेम मोदी है. सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाहे नरेंद्र मोदी. राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी. इस केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी तीन बार कोर्ट में पेश हुए थे.