NEWS HAAT के होली मिलन समारोह में झूम उठे तेजस्वी, बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले...गाया

होली के रंग में रंगे नजर आए तेजस्वी यादव। शुक्रवार को NEWS HAAT के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अपने पिता लालू प्रसाद यादव के अंदाज में होली का गीत गाया। इससे वहां मौजूद लोगों को लालू यादव की याद आ गई। तेजस्वी ने 'बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली...' गाकर सबका मन मोह लिया। लालू यादव अपनी होली के रंग और मस्ती के लिए जाने जाते हैं। तेजस्वी ने भी उसी अंदाज में होली का गीत गाकर सबको चौंका दिया। ये समारोह 7 मार्च (शुक्रवार) को बाकीपुर क्लब में आयोजित किया गया था।
तेजस्वी यादव पटना क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उनके साथ पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम भी मौजूद थे। मंच पर पहुंचते ही तेजस्वी ने माइक थाम लिया और होली का गीत शुरू कर दिया। उन्होंने 'बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली...' गाना गाया। यह गाना लालू यादव अक्सर गाते हैं। तेजस्वी की आवाज और अंदाज सुनकर वहां मौजूद सभी लोग लालू यादव को याद करने लगे। मंच पर मौजूद अन्य लोग भी होली के रंग में डूब गए और झूमने लगे। तेजस्वी ने समा बांध दिया।

गीत गाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, 'लालू जी बहुत बढ़िया गाते हैं और यह उन्हीं का गाना है।' उन्होंने अपने पिता के प्रति सम्मान और प्यार का इजहार किया। समारोह में मौजूद लोगों ने तेजस्वी के गायन की खूब तारीफ की। इस होली मिलन समारोह का वीडियो भी सामने आया।
तेजस्वी यादव का यह वीडियो होली के त्योहार का एक खास तोहफा बन गया है। इस वीडियो ने लोगों के दिलों में होली का उत्साह और बढ़ा दिया है।