Movie prime

तेजस्वी ने दिया नीतीश को जबाव, कहा- जिन्होंने देश का संविधान लिखा था वह 14 भाई बहन थे, बाबा साहब खुद 14 वें नंबर पर थे

 

बिहार के कटिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित जनसभाओं में जनता दल यूनाईटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के परिवार पर जमकर हमला किया और कहा कि पति-पत्नी ने मिलकर बिहार पर सालों तक शासन किया. पहले पति सीएम बने और जब वे हट गए तो पत्नी को बना दिया. नीतीश ने कहा कि, ''हट गए तो बीबी को बना दिया... अब आजकल बाल-बच्चा को.. पैदा तो बहुत कर दिए... इतने ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल-बच्चा?  इसके बाद अब इस बयान पर तेजस्वी ने फैमली डाटा के साथ पलटवार किया है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे परिवार पर बोलने से पहले यह जानना चाहिए कि जिन्होंने इस देश का संविधान लिखा था वह 14 भाई बहन थे। बाबा साहब खुद 14 वें नंबर पर थे। 

इसके आगे तेजस्वी ने भाजपा के नेता सहित कई लोगों के परिवारजनों की संख्या बताई। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी वह भी 14 भाई बहन थे और खुद वह आठवें नंबर पर थे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पांच भाई बहन हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 7 भाई बहन थे। पीएम नरेंद्र मोदी 6 भाई बहन हैं। गृह मंत्री अमित शाह सात भाई बहन हैं और वह खुद सातवें नंबर पर हैं। रविशंकर जी पटना वाले 7 भाई -बहन हैं।  

इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रगान लिखने वाले रवीन्द्रनाथ टैगोर  जी 7 भाई बहन थे। वीवी गिरी जी के 14 बच्चे थे उसके बाद देवगौड़ा जी के छह बच्चे थे नरसिम्हा राव जी के आठ बच्चे थे तो सीएम साहब से जी लोग बुलावा रहे हैं पहले उनको यह सब देख लेना चाहिए था। यह कोई मुद्दा नहीं है और बात मुद्दे की होनी चाहिए थी न बिहार के विकास की बात होनी चाहिए।