तेजस्वी का बड़ा आरोप, बोले- सरकार मेरे बैठकों की करा रही जासूसी, अखबारों के विज्ञापन पर उठाया सवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार उनके बैठकों की जासूसी करवा रही है। तेजस्वी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मधुबनी में कहा है कि मेरी कार्यकर्ता संवाद यात्रा की बैठक के अंदर CID और स्पेशल ब्रांच वाले बैठे रहे। वो सब कुछ नोट कर रहे हैं। उन्होंने जब कार्ड दिखाया तो इसकी जानकारी मिली। इससे यह साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरी बैठक की जासूसी करा रहे हैं। मुख्यमंत्री डरे हुए हैं। हमलोगों का कार्यक्रम किस तरह से चल रहा है इस पर नजर रखी जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि इतनी ही नजर मुख्यमंत्री अपराधियों पर रख दिए होते तो बिहार का लॉ एंड ऑर्डर बहुत ही बेहतरीन होता।
तेजस्वी ने रविवार को बिहार के अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन पर भी सवाल उठाया है। तेजस्वी ने कहा कि अभियंता दिवस के अवसर पर नीतीश कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही है। ये न तो जेडीयू की तरफ से है और न ही सरकार की तरफ से। इस पर निवेदन का अता-पता नहीं है, लेकिन इस पर कई मंत्रियों का फोटो है। भ्रष्टाचार के पैसों से मंत्री यह सब छपवा रहे हैं। पार्टी की तरफ से छपा होता तो प्रदेश अध्यक्ष का फोटो होता। विभागों में भ्रष्टाचार का यह उदाहण है । ऐसा बिना निवेदक वाला विज्ञापन हमने नहीं देखा।
बता दें तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। प्रथम चरण की यात्रा की शुरुआत उन्होंने समस्तीपुर से की है और यह दरभंगा, मधुबनी होते हुए मुजफ्फरपुर में समाप्त होगी। इस बैठक में मीडियाकर्मियों पर भी रोक है। विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बना रहे हैं।