तेजस्वी के विधायक ने टीचर को धमकाया, बोले- दो दिन में गत करवा देंगे, वीडियो वायरल

किशनगंज के कोचाधामन से राजद विधायक इजहार असफी और एक सरकारी शिक्षक के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक जेल के अंदर ही शिक्षक को अपने गुंडों से गत करवा देने की धमकी दे रहे हैं। राजद के विधायक कानून को अपने हाथ में लेते हुए एक शिक्षक को जेल के अंदर ही अपने गुंडों से दुर्गति करवाने की धमकी देते सुने जा सकते हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुस्टि न्यूज हाट नहीं करता है।
विधायक कर रहे हैं कि - तुम समझते हो कि हम जेल ही जाएंगे तो क्या होगा 2 दिनों के अंदर वेल लेकर वापस आ जाएंगे। लेकिन इस दो दिनों में जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे। पता है न? विधायक यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जेल में 90% लोग हमारे ही संपर्क के हैं। इसमें चोर है बदमाश है, लुच्चा है, क्रिमिनल है, मर्डर करके गया हुआ लोग है। मतलब लगभग सब तरह का है। जेल में ही सब दशा करवा देंगे।

वहीं, इस मामले में जब राजद के विधायक से न्यूज हाट ने संपर्क किया। जिसके बाद राजद विधायक इजहार असफी ने बताया कि इस बात में कोई सत्यता नहीं है। मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।बता दें कि राजद विधायक किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय अहमदनगर मोधो में पदस्थापित शिक्षक ने स्कूली छात्र की पिटाई कर दी थी. 31 जुलाई 2024 को विधायक इजहार असफी इंसाफ करने के लिए स्कूल पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने आरोपी शिक्षक को धमकी भरे लहजे में कहा कि दो दिन में जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे।