Movie prime

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुरू हुई 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का शुभारंभ हो गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। बैठक के आरंभ में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारंपरिक तरीके से अंगवस्त्र भेंट कर अमित शाह का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने उन्हें एक पौधा और स्मृति चिह्न भी प्रदान किया।

बैठक में अमित शाह और हेमंत सोरेन के अलावा विभिन्न राज्यों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया। इस बैठक में कुल 68 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह विभाग की प्रमुख सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता शामिल हैं।

इसके अलावा बिहार सरकार की ओर से मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, डिप्टी सीएम पार्वती परिदा, मंत्री मुकेश महालिंग तथा पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य बैठक में भाग ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह बीती रात करीब 10:30 बजे रांची पहुंचे, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगभग पंद्रह दिनों के अंतराल के बाद दिल्ली से वापस लौटे हैं। परिषद की यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 2 बजे तक चलेगी। झारखंड से इस बैठक में कुल 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहा है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में कुल 20 अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।