Movie prime

"देश में बिहार नहीं तेलंगाना वाली जातीय जनगणना कराएंगे" पटना में खूब बोले राहुल गांधी, जगलाल चौधरी का नाम भूलने पर मांगी माफी

 

पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने दलित हित की कई बातें की और मोदी सरकार पर जमकर बरसे। लेकिन कांग्रेस नेता जिनकी जयंती में आए उनका ही नाम भूल गए। अपने संबोधन में एक नहीं दो बार उन्होंने जगलाल चौधरी को जगत लाल कहा। दूसरी बार जब लोगों ने टोका तो उन्होंने सॉरी कहते हुए अपनी गलती सुधारी। मंच से राहुल गांधी ने मोदी सरकार को दलित विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि 'देश में दलितों को प्रतिनिधित्व तो मिला है, लेकिन पावर स्ट्रक्चर में उन्हें भागीदारी नहीं मिली। ऐसे में इस प्रतिनिधित्व का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

राहुल गांधी ने जातीय गणना कराने की बात दोहराते हुए कहा कि, 'मोदी सरकार नहीं चाहती है कि देश में जातीय गणना हो, लेकिन मैं चाहता हूं कि दलित, ओबीसी आदिवासी को उनकी भागीदारी मिले। लेकिन जाति जनगणना बिहार वाली नहीं, तेलंगाना वाली देखिए। राहुल गांधी ने हाथ में संविधान दिखाकर कहा- 'RSS और बीजेपी संविधान के सामने माथा टेकते हैं। पीछे इसे खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि दलित समुदाय के लोग लीडरशिप में आएं। देश के टॉप-10 कंपनियों के मालिक में दलित भी हो।'

पटना के गांधी मैदान स्थित एसकेएम हॉल में जगलाल चौधरी जयंती समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि, 'मोदी ने 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया, इस लिस्ट में एक भी दलित नहीं है। मीडिया में दलितों की भागीदारी नहीं। मैं एक उदाहरण से समझता हूं ये मीडिया के मित्र हैं, इनकी बड़ी-बड़ी कंपनियां है। इनको हर स्टेट की सरकार विज्ञापन देती है। तो सीधा सरकार इनकी फंडिंग कर रही है।'

बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और तीन हफ्ते में राहुल गांधी दूसरी बार पटना आए। पटना पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए। यहां राहुल गांधी ने परिवार के दुखी सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा। शकील अहमद खान के बेटे की लाश सोमवार को उनके कमरे में मिली थी। बेटे अयान की मौत के बाद कांग्रेस नेता शकील अहमद खान फूट-फूट कर रोते नजर आए थे।