सदन में शिक्षा मंत्री बोले- मई में चौथे चरण का एग्जाम होगा, बची वैकेंसी इसी में जोड़ेंगे

बिहार में चौथे चरण की बीपीएससी शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में घोषणा की है कि कि बीपीएससी शिक्षक बहाली 4 की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भी बहाली होने वाली है। बिहार लोक सेवा आयोग को एक महीने के बाद इसकी अधियाचना भेज दी जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि BPSC TRE 3 में अब कोई सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री ने सदन में इसको लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, सरकार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं करेगी।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार में बजट सत्र के दौरान सदन में खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद के सवाल पर कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण (TRE-4) का एग्जाम मई में होगा। जो वैकेंसी बची है वो चौथे चरण में ही जोड़ी जाएगा।

यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में बहाली के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीपीएससी के तहत 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की जा रही है। इसकी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालयों से शिक्षकेत्तर कर्मियों की रिक्तियां मांगी गई हैं। कुछ यूनिवर्सिटी ने भेज दी है तो कुछ की आना बाकी है। वैंकेसी आने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।