Movie prime

चिराग की टेंशन बढ़ाएंगे चाचा पारस, अंबेडकर जयंती पर पटना में RLJP का संकल्प महासम्मेलन, भारी भीड़ का अनुमान

 

बिहार में अंबेडकर जयंती को लेकर सभी पार्टियां अलग-अलग कार्यक्रम कर रही हैं। जहां जदयू आज एक बड़ा कार्यक्रम पटना के बापू सभगार में किया वहीं भाजपा ने भीम पदयात्रा की शुरुआत की। इधर पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने संकल्प महासम्मेलन करने वाली है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि 14 अप्रैल को बापू सभागार में करीब 50 हजार की संख्या में बिहार के दलित और अंबेडकरवादियों का महाजुटान होगा। 

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के द्वारा पटना के बापू सभागार में संविधान के रचयिता भारत रत्न देश के दलितों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जयंति के दिन 14 अप्रैल को महासंकल्प सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसके लिए तैयारी आज से ही शुरू है। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में बिहार के दलितों और अम्बेडकरवादियों का महाजुटान भी पटना में दिखेगा। 

बता दें कि कार्यक्रम में पशुपति कुमार पारस के अलावा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान, पूर्व सांसद चंदन सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार एवं पार्टी दलित सेना के सभी बड़े नेता शामिल होंगे उस दिन पशुपति कुमार पारस इस साल होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी की भूमिका एवं पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर कोई बड़ा एलान भी कर सकते हैं। राजनितिक जानकारों की माने तो पशुपति कुमार पारस की पार्टी की तरफ से यह महासम्मेलन एक शक्ति प्रदर्शन जैसा होगा और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।