विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने की दिशा में केंद्रीय बजट ऐतिहासिक, युवाओं को मिलेगा बड़े पैमाने पर रोजगार: नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के साथ-साथ विकसित बिहार के सपनों को साकार करने की दिशा में यह बजट ऐतिहासिक है। इस बजट के जरिए बिहार के नौजवानों को बड़ी तादाद में रोजगार मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह बजट सर्व समावेशी है और मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी बिहार के 13 करोड़ लोगों की तरफ से विशेष अभिनंदन करता हूं कि आपने समृद्ध बिहार के लिए इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

नित्यानंद राय ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिल में बिहार बसता है और बिहार की तरक्की, खुशहाली, प्रगति के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी लगातार काम कर रहे हैं । इसी दिशा में केंद्रीय बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं बिहार के लिए की गई है जिससे बिहार के 13 करोड़ लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बात चाहे मखाना उद्योग को मजबूती देने के लिए वित्त मंत्री जी ने राज्य के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का गठन का ऐलान हो या फिर पटना एयरपोर्ट का विस्तार करने की घोषणा के साथ पटना और बिहटा एयरपोर्ट को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का एलान हो या फिर पटना आईआईटी के विस्तार से लेकर बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा हो। इससे बिहार तेजी से विकसित राज्य की श्रेणी में आगे बढ़ेगा जिसका सीधा फायदा बिहार के 13 करोड़ लोगों को होने जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इनकम टैक्स में मध्यम वर्ग के लोगों को भारी छूट दी है यह ऐतिहासिक है । यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है
नित्यानंद राय ने कहा कि इस बजट में किसान, गरीब, महिला और युवाओं को खास तौर पर महत्व दिया गया है जिससे रोजगार में बड़े पैमाने पर वृद्धि होगा तो वहीं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में और मदद मिलेगी।