Movie prime

पार्टी छोड़ते ही उपेंद्र कुशवाहा के बदले सुर, कहा- पीएम मोदी के मुकाबले में कोई नहीं है

 

बिहार की राजनीतिक फिजा जो है वो उपेंद्र कुशवाहा के बगावती तेवर की वजह से बदली हुई नजर आ रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने जहां बीते दिन नीतीश कुमार से अपना रास्ता मोड़ कर अपनी अलग पार्टी बना ली तो वहीं आज उपेंद्र कुशवाहा के सुर भी बदल गए है. उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि पीएम मोदी के मुकाबले में कोई नहीं है. वैसे बता दें ये वहीं उपेंद्र कुशवाहा है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ दिनों पहले PM मटेरियल बता रहे थे. 

upendra kushwaha: Upendra Kushwaha quits JD(U), floats new party - The  Economic Times

आपको बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भविष्य में किसी भी हालात में वो नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएंगे. लेकिन व्यक्तिगत रूप से अगर उनकी मदद करनी होगी तो हम उनकी मदद करेंगे. जेडीयू के कई लोग हमारे संपर्क में है और जल्द ही नामों का भी ऐलान होगा. आगे उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने किसी तरह की चुनौती नहीं है. विरोधी दलों में दर्जन भर पीएम के उम्मीदवार है. इसलिए नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है.

Fond of mai baap culture': PM Modi takes a dig at governments before 2014 |  Latest News India - Hindustan Times