JDU से बगावत करने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने MLC पद से दिया इस्तीफा
Fri, 24 Feb 2023

JDU से बगावत करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी एक अलग 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' पार्टी बना ली है और अब उपेंद्र कुशवाहा ने एक बड़ा कदम उठाया है. उपेंद्र कुशवाहा में आज विधान परिषद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं. कुशवाहा ने बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को अपना इस्तीफा सौंपा हैं. वैसे इस्तीफा देने के साथ ही कुशवाहा का JDU से सारे रिश्ते खत्म हो गए.
आपको बता दें उपेंद्र कुशवाहा ने बीते 20 फरवरी को जदयू से अपनी सदस्यता त्यागने के साथ विधान परिषद की सदस्यता को भी छोड़ने की घोषणा की थी. मगर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर पटना से बाहर थे, इसलिए उपेंद्र कुशवाहा अपने एमएलसी पद से इस्तीफा नहीं दे पाए थे. मगर आज उपेंद्र कुशवाहा ने इस पद से इस्तीफा दे दिया.