बिहार की ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ पूरे बिहार में यात्रा करेंगे, हमारा उद्देश्य युवाओं से संवाद स्थापित करना है : आनंद मिश्रा

गया: जनसुराज पार्टी के युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने 19 जनवरी 2025 से पटना के बिहार सत्याग्रह आश्रम से युवा संघर्ष यात्रा की शुरुआत की, जिसमें वे और उनके साथ 100 युवा बाइक से बिहार की ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ पूरे बिहार में यात्रा करेंगे। इसी कड़ी में आज उनकी बाइक यात्रा गया पहुंची, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस को संबोधित करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि युवा संघर्ष यात्रा के तहत वे और उनके युवा साथी बाइक से 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन सभी लोगों से संवाद स्थापित करना है जो संघर्ष कर रहे हैं। बिहार के उन युवाओं से जुड़ना है जो लोकतंत्र में बर्बरतापूर्वक लाठियां खा रहे हैं। हम उन सभी मुद्दों पर संवाद स्थापित करना चाहते हैं जो बिहार के लोगों को परेशान कर रहे हैं और उन्हें जन सुराज के विचारों से जागरूक करना चाहते हैं और उनसे सीखना भी चाहते हैं।

इसके साथ ही हम जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने का भी प्रयास करेंगे। साथ ही हम यह भी आकलन करेंगे कि जमीनी स्तर पर नेतृत्व द्वारा जन सुराज का संदेश लोगों तक कैसे पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज उनकी बाइक यात्रा मंगला गौरी मंदिर, गेवालबीघा दुर्गा मंदिर, बिठो शरीफ, चाकंद मार्केट, बेलागंज मार्केट, बेलहरी चौक, टिकारी मार्केट आदि जगहों से होकर गुजरेगी। मौके पर गया प्रभारी तेज़मुल्ला खान, युवा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, जिलाध्यक्ष रिज़वान खान, युवा उपाध्यक्ष प्रदेश डॉक्टर बी डी शर्मा मौजूद थे.