Movie prime

जानिए कौन है झारखंड के बनने वाले नए सीएम चंपई सोरेन, जिनके पैर छूते हैं हेमंत सोरेन

 
झारखंड में राजनीति हलचल तेज हो गई है. हेमंत सोरेन ने राज्यभवन जाकर अपना इस्तीफा दे दिया है. विधायक दल के नेता के रूप में चंपई सोरेन को चुन लिया गया है. चंपई अब राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. झारखंड टाइगर नाम से फेमस चंपई सोरेन अगले सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे था.

झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला-खरसावां जिले स्थित जिलिंगगोडा गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम सिमल सोरेन है, जो किसान थे. चंपाई ने 10वीं कक्षा तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. कम उम्र में उनका विवाह मानको से हो गया. विवाहक बाज चंपई सोरेन चार बेटे और तीन बेटियों के पिता बनें.

बिहार से अलग झारखंड राज्य की मांग उठी. तब शिबू सोरेन के साथ चंपई सोरेन आंदोलन में उतर गए. ऐसे में जल्द ही झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर हो गए. उन्होंने सरायकेला सीट से निर्दलीय विधायक बनकर राजनीति में कदम रखा. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्च में शामिल हो गए.

भाजपा नेता अर्जुन मुंडा की सरकार में चंपई सोरेन कैबिनेट मंत्री थे. उन्हें अहम मंत्रालय दिए गए. चंपई सितंबर 2010 से जनवरी 2013 तक मंत्री रहे. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था. फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में JMM की सरकार में चंपई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व परिवहन मंत्री रहे. 2019 में फिर हेमंत के सीएम बनने पर उन्होंने परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला. चंपई झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं.