वर्ल्ड कप 202 :भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रन का लक्ष्य, विराट, गिल और अय्यर ने खेली शानदारी पारी

वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जहां, पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 358 रन का टारगेट सेट कर दिया है। इस दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल शतक लगाने से चूक गए। इससे पहले खेले गए सभी 6 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है और आज यदि टीम इंडिया जीतती है, तो सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगी।
भारत के साथ खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रूप में एक बड़ा झटका लगा, जब वह सिर्फ 4(2) रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर विराट कोहली और शतक गिल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ही बल्लेबाज शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन श्रीलंका ने कमाल की वापसी की और पहले गिल को और फिर विराट को चलता कर दिया।
शुभमन गिल 92 गेंदों पर 92 रन बनाए। अपनी पारी में 11 चौके और 2 चौके लगाए। वहीं विराट 94 गेंदों पर 88 रन पर आउट हुए और उन्होंने भी अपनी पारी में 11 चौके जड़े। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। केएल राहुल 21(19), सूर्यकुमार यादव 12(9) पर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद शमी 2 और रवींद्र जडेजा 35 के स्कोर पर बनाकर रन आउट हो गए। इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 357 रन बनाए हैं।