सहारा श्री के नाम से प्रसिद्ध सुब्रत राय का बिहार के अररिया में हुआ था जन्म

सहारा इंडिया समूह के प्रमुख सुब्रत राय का मंगलवार को निधन हो गया है. 75 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. वह पिछले काफी दिनों से डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर परिवार के लोग शोक जता रहे हैं. वैसे सुब्रत देश में लोगों के बीच सहारा श्री के नाम से प्रसिद्ध थे. उनकी गिनती भारत के एक बड़े कारोबारी के तौर पर होती थी.
आपको बता दें कि सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में हुआ था. अररिया में सुब्रत रॉय का ननिहाल था. सुब्रत रॉय ने 1978 में सहारा इंडिया की स्थापना की थी. अररिया में बिहार का सबसे पहला ब्रांच खुला था. ब्रांच भवन जब बन रहा था तो लोग डिजाइन देखने के लिए आते थे. सुब्रत रॉय और उनकी माताजी को अररिया से बहुत प्रेम था. उनके पिता सुधीर चंद्र राय और मां का नाम छबि राय है. सुब्रत राय के मामा अशोक सेन गुप्ता ने बताया कि अररिया हाईस्कूल से उन्होंने हायर सेकंड्री की पढ़ाई की थी. उनके पिता गोरखपुर में शुगर मिल में इंजीनियर थे। आगे की पढ़ाई उन्होंने गोरखपुर से की थी. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
वैसे परिवार ने बताया कि सुब्रत राय का विवाह स्वप्ना राय से हुआ था. उनको दो पुत्र सुशांत राय एवं सीमांत राय है. अपने पिता की चार संतानों में सुब्रत राय सबसे बड़े लड़के थे. उनके बाद छोटे भाई जयब्रतो राय, छोटी दो बहनें माला राय एवं कुकुम राय चौधरी थी. माला राय का निधन पहले हो चुका है. जयब्रतो राय एवं कुमकुम राय चौधरी अभी भी सहारा इंडिया परिवार के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.