Movie prime

सहारा श्री के नाम से प्रसिद्ध सुब्रत राय का बिहार के अररिया में हुआ था जन्म

 

सहारा इंडिया समूह के प्रमुख सुब्रत राय का मंगलवार को निधन हो गया है. 75 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. वह पिछले काफी दिनों से डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर परिवार के लोग शोक जता रहे हैं. वैसे सुब्रत देश में लोगों के बीच सहारा श्री के नाम से प्रसिद्ध थे. उनकी गिनती भारत के एक बड़े कारोबारी के तौर पर होती थी.

Lucknow Police Reached To Arrest Subrata Roy Sahara Action On Consumer  Court Warrant Ann | Lucknow: सहारा चीफ सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने पहुंची  12 थानों की पुलिस, कंज्यूमर कोर्ट के वारंट

आपको बता दें कि सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में हुआ था. अररिया में सुब्रत रॉय का ननिहाल था. सुब्रत रॉय  ने 1978 में सहारा इंडिया की स्थापना की थी. अररिया में बिहार का सबसे पहला ब्रांच खुला था. ब्रांच भवन जब बन रहा था तो लोग डिजाइन देखने के लिए आते थे. सुब्रत रॉय और उनकी माताजी को अररिया से बहुत प्रेम था. उनके पिता सुधीर चंद्र राय और मां का नाम छबि राय है. सुब्रत राय के मामा अशोक सेन गुप्ता ने बताया कि अररिया हाईस्कूल से उन्होंने हायर सेकंड्री की पढ़ाई की थी. उनके पिता गोरखपुर में शुगर मिल में इंजीनियर थे। आगे की पढ़ाई उन्होंने गोरखपुर से की थी. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.

सुब्रत रॉय सहारा श्री का 75 की उम्र में निधन, उनके परिवार के बारे में  जानें| Subrata Roy Sahara Shree passes away at the age of 75, know about  his family

वैसे परिवार ने बताया कि सुब्रत राय का विवाह स्वप्ना राय से हुआ था. उनको दो पुत्र सुशांत राय एवं सीमांत राय है. अपने पिता की चार संतानों में सुब्रत राय सबसे बड़े लड़के थे. उनके बाद छोटे भाई जयब्रतो राय, छोटी दो बहनें माला राय एवं कुकुम राय चौधरी थी. माला राय का निधन पहले हो चुका है. जयब्रतो राय एवं कुमकुम राय चौधरी अभी भी सहारा इंडिया परिवार के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

subrata roy net worth know about his family wife son house | जानें कितनी है  सुब्रत राय की संपत्ति, कितने बेटे हैं और परिवार में कौन-कौन | Hindi News,  राष्ट्र