Movie prime

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने खरीदा Twitter

 

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 अरब डालर (3.30 लाख करोड़ रुपये) में ट्विटर  को खरीद लिया.  जी हां ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने एलन मस्क के साथ हुई डील की जानकारी दी. डील फाइनल होने के बाद मस्क ने ट्वीट कर कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Image

आपको बता दे कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह अधिग्रहण के लिए फंड कैसे जुटाएंगे. यह वही कीमत है, जो एलन मस्क ने ट्विटर को ऑफर की थी. मस्क की तरफ से कहा गया था कि यह उनकी तरफ से बेस्ट और फाइनल ऑफर है. मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते है, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के प्‍लेटफॉर्म के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है. 

Twitter accepts Elon Musk's $44B acquisition offer | TechCrunch

जिसके बाद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, ''ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है, जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमारी टीम और उसके काम पर गर्व है.''

Elon Musk के खरीदने के बाद Twitter का क्या होगा? CEO पराग अग्रवाल ने कहा-  अंधेरे में कंपनी का भविष्य - Elon Musk Entry What Twitter CEO Parag Agrawal  Tells about company

वैसे बता दे मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद इस बात की चर्चा शुरु हो गयी है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो सकती है. जिन्हें पिछले साल यूएस कैपिटल राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुए हंगामे के बाद  प्रतिबंधित कर दिया गया था.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Once-again-the-timing-of-the-schools-of-Patna-changed-the-d/cid7250425.htm