Movie prime

सिंगापुर और दुबई से भी महंगा हुआ दिल्ली से पटना का विमान किराया

 

भारत में अभी त्योहार का सीजन जारी है. अक्टूबर का महीना अपने अंतिम दौर में चल रहा है. नवंबर महीने की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. वहीं नवंबर महीने में दीपावली और छठ के महापर्व को लेकर अभी से तैयारियां होने लगी हैं. जो लोग अपने शहर से दूर रहते है वो इस दौरान अपने घर आते है. लेकिन त्योहार में ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. वहीं यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 46 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जो दिल्ली से पूर्व दिशा की ओर 400 से अधिक फेरे लगाएगी. 

Air India offers flight tickets from Rs 1,705 in 'FlyAI Sale' -  BusinessToday

वैसे त्योहारों को देखते हुए विमान कंपनिया भी अपना फायदा उठा रही हैं, विमान कंपनियों दीपावली के समय में दोगुना से ज्यादा किराया वसूल रही है. जी हां  दिल्ली से दुबई और सिंगापुर से ज्यादा किराया दिल्ली से पटना का हो गया है. ट्रेनों में सीट कंफर्म नहीं होने के कारण यात्री विमान से यात्रा करने के लिए टिकट बुक करने में लगे हुए हैं. अब इसका फायदा विमान कंपनी बखूबी उठा रही हैं. 

विमान कंपनियों ने अपना किराया बढ़ा दिया है. 26 अक्टूबर से चार नवंबर तक दिल्ली से पटना के लिए विमान का किराया पांच से छह हजार रुपये है. आठ नवंबर को यह बढ़कर 10 हजार से ज्यादा, 10 नवंबर को 13 हजार और 11 नवंबर को 15 हजार रुपये से ज्यादा पहुंच गया है. इसी तरह से 26 अक्टूबर को रांची के लिए विमान का किराया 56 सौ रुपये है। 10 व11 नवंबर को यह बढ़कर 11 से 13 हजार रुपये तक हो गया है. वहीं, दुबई का किराया 11,620 रुपये और सिंगापुर का 11,500 रुपये है। इससे साफ़ पता चल रहा है कि तो विमान कंपनियां छठ और दीपावली के महापर्व का फायदा उठाते हुए यात्रियों से दो से तीन गुना ज्यादा किराया वसूल रही हैं.