Movie prime

2024 की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग: मतदाता सूची के प्रकाशन तिथि में बदलाव, सभी DM को निर्देश जारी

 

चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गया है. वहीं चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के पब्लिकेशन की तिथि में बदलाव किया है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा. वहीं आयोग ने इसके अलावा वोटर से मतदाता सूची में आपत्तियां लेने की तिथि में भी बदलाव किया है. 

Lok Sabha Elections 2019: Know what new changes by Election Commission in  voter slip - लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने मतदाता पर्ची मे किया बदलाव,  जानिए क्या है नया? , लोकसभा चुनाव ...

मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्यक्रम में बदलाव किया है. बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 17 अक्टूबर 2023 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना था और इसके दावा आपत्ति की अवधि दिनांक 17 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक थी. भारत निर्वाचन आयोग ने प्रारूप प्रकाशन की तिथि को बदलकर 27 अक्टूबर 2023 कर दिया है तथा दावा आपत्ति की अवधि 27 अक्टूबर 2023 से लेकर 9 दिसंबर 2023 तक रहेगी. जबकि निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा. बता दे की निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन कार्यालय ने सभी DM सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है.