अगर आप भी एक ही पहचान पत्र से खरीदते है कई सिम कार्ड तो हो जाए सावधान, 1 अक्टूबर से जारी हो रहा नया नियम

अगर आप भी एक ही पहचान पत्र देकर कई सिम कार्ड खरीदते हैं तो ये खबर आपके लिए है. साइबर अपराध के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए दूरसंचार मंत्रालय ने एक व्यक्ति की आइडी पर बड़ी संख्या में सिम कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है. ये नियम 1 अक्टूबर 2023 से लागू कर दिया जाएगा. इस बाबत सभी ज़िले में EOU निर्देश जारी कर दिया गया है.
आपको बता दें कि साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए दूरसंचार मंत्रालय ने एक पहचान-पत्र पर तीन से अधिक मोबाइल सिम जारी करने पर रोक लगा दी है. पहले एक पहचान पत्र पर अधिकतम 9 सिम तक लोग खरीद लेते थे. इस दौरान यह देखा गया कि कई अपराधी प्रवृति के लोग सिम खरीद कर लोगों के साथ फ्रॉड कर सिम को बंद कर देते थे. इससे उन अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को दिक्कत होती थी. एक ही पहचान-पत्र पर आसानी से अधिक सिम मिलने से इसका दुरुपयोग भी खूब होता था. इसको रोकने के लिए यह कदम उठाया गया. अब एक पहचान-पत्र पर अधिकतम तीन सिम ही निर्गत हो पाएंगे. 1 अक्टूबर से यह नियम लागू हो जाएगा.