Movie prime

मार्च के पहले दिन महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े 50 रुपये

 

मार्च शुरू होते ही आम आदमी को महंगाई की मार पड़ी है. महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए. सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 350.50 रुपये महंगा हो गया है.  

LPG Price Hike: महंगाई का एक और झटका, रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़े | यहां  चेक करें ताजा दरें

आपको बता दें कि इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 हुई. एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें आज से प्रभावी मानी जाएगी. कीमत में ताजा बदलाव के बाद पटना में एलपीजी गैस सिलेंडर 1201 रुपए, लेह में 1299 रुपए, आईजोल में 1260 रुपए, श्रीनगर में 1219 रुपए,  कन्याकुमारी में 1187 रुपए, अंडमान में 1179 रुपए, रांची में 1160.50 रुपए, शिमला में 1147.50 रुपए, डिब्रूगढ़ में 1145 रुपए, लखनऊ में 1140.50 रुपए, उदयपुर में 1132.50 रुपए, इंदौर में 1131 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए, देहरादून में 1122 रुपए, चेन्नई में 1118.50 रुपए, आगरा में 1115.50 रुपए, चंडीगढ़ में 1112.5व रुपए, ​विशाखापट्टन में 1111 रुपए और अहमदाबाद में 1110 रुपए में आज से मिलेंगे. 

Domestic LPG Cylinder 14.2 Kg Price Increase By Rs 50 And 19 Kg Commercial LPG  Cylinder Prices Increased By Rs 350 | LPG Cylinder Price Hike: होली से पहले  महंगाई का झटका,