Movie prime

चंद्रयान-3 की हुई सफल लैंडिंग, पीएम मोदी ने इसरो और सभी वैज्ञानिकों को दी बधाई

 

चंद्रयान-3 जो है उसकी  चंद्रमा में सफल लैंडिंग हो गयी है. इसरो ने चंद्रमा में इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम अंतरिंक्ष में नए भारत के नए उड़ान के साक्षी बने हैं. ये पल नये भारत के बढ़ते कदम हैं. 

चंद्रयान 3

 


आपको बता दें कि वर्चुअल जुड़े पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि इतिहास बनते हुए देखते हैं तो राष्ट्रजीवन की चेतना बन जाती है. यह पल अविस्मरणीय है. यह पल अभूतपूर्व है. यह पल विकसित भारत के शंखनाद का है. यह नए भारत के जयघोष का है. यह पल 140 करोड़ धड़कनों के सामर्थ्य का है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पल भारत के उदयमान भाग्य के आह्वान का है. यह अमृतकाल के वर्ष में अमृत की वर्षा हुई है. हमने धरती पर संकल्प लिया और उसे हमने साकार किया. हमारे वैज्ञानिकों ने इसे साकार कर दिया कि हम मून पर पहुंच गए हैं. इस समय हम दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने आए हैं. लेकिन हमारा मन तो चंद्रयान पर ही केंद्रित था. पूरा देश इस समय खुशियों से झूम उठा है. मैं भी उसका हिस्सा हूं. मैं इसरो और सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं.