रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन को बढ़ाया, अब इस दिन तक आप बदलवा सकते है नोट
Sep 30, 2023, 19:20 IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ा दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को बदलने की डेडलाइन अब 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है. इससे अब लोगों को नोटों को बदलने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय और मिल गया है.
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 30 सितंबर को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने समीक्षा के आधार पर एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है. रिजर्व बैंक ने विज्ञप्ति में कहा, वापसी की प्रक्रिया का तय समय समाप्त होने वाला है. एक समीक्षा के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि 2000 रुपये के नोट को जमा कराने या बदलने की मौजूदा व्यवस्था को 7 अक्टूबर 2023 तक बरकरार रखा जाए.
