आखिरकार राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे तेजस्वी, कयासों पर लगा विराम!
आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज तेजस्वी यादव पहुंचे.ये बैंठक पटना के एक होटल में आयोजित हुआ,लम्बे समय से पार्टी के गतिविधियों से दूर चल रहे, तेजस्वी ने कहा कि आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण है और इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. केंद्रीय बजट को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, कहा कि यह पूरी तरह से गरीबों को छलने वाला बजट है. बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे गरीबों का कुछ भला हो. वहीं इस बजट में बिहार की भी पूरी तरह से अनदेखी की गई है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हर पार्टी की परंपरा होती है. कार्यकारिणी की बैठक किसी भी दल के लिए महत्वपूर्ण होती है. ये हमारी पार्टी की बैठक है, इसमें हम मिल-जुलकर बात करेंगे. पार्टी में परेशानी को दूर किया जाएगा. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे तेजस्वी यादव के बाद राबड़ी देवी और मीसा भारती भी पहुंची,
बता दें कि कल यानि शुक्रवार को राजद का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया था जिसमें तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे. इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए गए. बैठक में तेजप्रताप यादव, राबड़ी देवी सहित पार्टी के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी तेजस्वी का इंतजार करते रहे, लेकिन तेजस्वी कार्यक्रम में नहीं पहुुंचे.
इसके बाद राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने उन्हें ललकारा और कहा कि तेजस्वी कहते हैं मैं लालू यादव जैसे शेर का बेटा हूं, तो मांद में क्यों छुपकर बैठे हैं? बाहर आएं और चुनौतियों का सामना करें. पिता की तरह लाठी खाएं, जेल जाएं. शिवानंद तिवारी की इस ललकार के बाद आज तेजस्वी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे.