Movie prime

नेपाल में 6 लोगों सहित हेलीकॉप्टर अचानक हुआ गायब, रेस्क्यू के लिए टीमों को किया गया रवाना

 

नेपाल में एक हेलीकॉप्टर अचानक गायब हो गया. हेलीकॉप्टर में कैप्टन समेत 6 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे एटीसी से हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. फिलहाल हेलीकॉप्टर से संपर्क नहीं हो पाने के बाद उसे खोजने के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया हैं.  

Nepal Helicopter missing: Manang Air chopper goes missing from Tribhuvan  International Airport Kathmandu

वैसे नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा कि हेलीकॉप्‍टर ने सुबह 9:45 बजे सोलुखुम्बु के सुरकी से राजधानी के लिए उड़ान भरी थी. एयरपोर्ट के प्रवक्‍ता टेकनाथ सितौला ने कहा, 'सूचना मिली है कि मनांग एयर का हेलीकॉप्‍टर संपर्क से बाहर है, टावर से कोई संपर्क नहीं है. वह लामजुरा के करीब था तो खबर मिली कि हेलीकॉप्‍टर को वाइबर पर सिर्फ 'हैलो' मैसेज मिला है. फिलहाल तलाश जारी है.' एयरपोर्ट के सूत्रों की मानें तो हेलीकॉप्‍टर को सीनियर पायलट कैप्‍टन चेत गुरुंग उड़ा रहे थे.

नेपाल में 6 लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर अचानक हुआ गायब, रेस्क्यू के लिए  टीम रवाना