जयपुर: BMW कार खराब हुई तो अपराधी ने फायरिंग करके लूट ली दो कारें
राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर अपने साथियों के साथ सीकर रोड पर बीएमडब्ल्यू कार लेकर घूम रहा था. जब रात 10 बजे उसकी बीएमडब्ल्यू कार खराब हो गई तो उसने एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी कार छीन ली.
मौके पर पहुंची वीकेआई थाना पुलिस ने घायल हुए दादी का फाटक निवासी उज्जवल को सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद देर रात एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया. पुलिस ने घायल से पूछताछ की तो सामने आया कि फायरिंग करने वाला बदमाश शंकर गुर्जर हरमाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो बताया कि फायरिंग करने के बाद बदमाश कार लेकर सीकर रोड की तरफ भागे हैं.
घायल उज्जवल ने बताया कि वह उसी रोड पर खड़ा था कि तभी वहां पर शंकर गुर्जर अपने तीन साथियों के साथ आया और कहा कि उसकी बीएमडब्ल्यू कार खराब हो गई है वह उसे अपनी गाड़ी दे दे. आगे उसने बताया कि जब उसने मना किया तो उसने उस पर फायरिंग कर दी.