Movie prime

तमिलनाडु: स्कूटी सवार लड़की पर गिरा AIADMK का बैनर, हुई दर्दनाक मौत

तमिलनाडु के चेन्नई से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां स्कूटी सवार एक 23 साल की लड़की की कथित तौर पर बैनर गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 23 साल की लड़की पर AIADMK का अवैध बैनर गिरा, जिसके कारण लकड़ी की जान चली गई. AIADMK कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया… Read More »तमिलनाडु: स्कूटी सवार लड़की पर गिरा AIADMK का बैनर, हुई दर्दनाक मौत
 

तमिलनाडु के चेन्नई से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां स्कूटी सवार एक 23 साल की लड़की की कथित तौर पर बैनर गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 23 साल की लड़की पर AIADMK का अवैध बैनर गिरा, जिसके कारण लकड़ी की जान चली गई. AIADMK कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

गुरुवार की दोपहर पल्लीकरनई में सड़क पर लगा AIADMK का एक अवैध बैनर स्कूटी से जा रही लड़की के ऊपर आ गिरा. बैनर काफी बड़ा था जिसके गिरने के बाद लड़की वहीं गिर गई, इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने लड़की को कुचल दिया. घटना में लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक लड़की का नाम सुबाश्री बताया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे क्रोमपेट सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वो दम तोड़ चुकी थी. AIADMK के कार्यकर्ता सी जयगोपाल ने पल्लीकरनई में रेडियल रोड पर अपने बेटे की शादी के जश्न के लिए नेताओं के स्वागत में बैनर लगाए थे. लड़की की मौत के बाद लोगों ने ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाला.