Movie prime

अंपायर के फैसले के कारण क्रिकेटर को हार्ट अटैक, 41 वर्षीय क्रिकेटर की मौत..

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. किस पल खेल में क्या हो जाए कुछ कहा नही जा सकता है, लेकिन हैदराबाद में खेले जा रहे एक मैच के दौरान एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भौचक रह जाएंगे. दरअसल हैदराबाद में खेले जा रहे एक मैच के दौरान क्रिकेटर वीरेंद्र नायक के साथ… Read More »अंपायर के फैसले के कारण क्रिकेटर को हार्ट अटैक, 41 वर्षीय क्रिकेटर की मौत..
 

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. किस पल खेल में क्या हो जाए कुछ कहा नही जा सकता है, लेकिन हैदराबाद में खेले जा रहे एक मैच के दौरान एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भौचक रह जाएंगे. दरअसल हैदराबाद में खेले जा रहे एक मैच के दौरान क्रिकेटर वीरेंद्र नायक के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. ए-3 डिवीजन वनडे लीग मैच में मरेडपल्ली स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलते हुए वीरेंद्र हाफसेंचुरी बनाकर आउट हुए.

66 रन बनाकर वीरेंद्र को अंपायर ने कॉट बिहाइंड आउट दिया. वीरेंद्र का मानना था कि अंपायर का फैसला गलत था. कप्तान त्रिप्त सिंह ने इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वो पवेलियन लौटे और वहीं गिर पड़े. बताया जा रहा है कि वीरेंद्र ने पवेलियन में जाने के बाद अपना सिर भी दीवार में मारा था.
उन्हें इसके बाद यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अंपायर और विरोधी टीम के कप्तान ने मैच रद्द घोषित करने का फैसला लिया. जिस समय मैच रोका गया, उस समय मरेडपल्ली स्पोर्टिंग क्लब का स्कोर पांच विकेट पर 176 रन था और 30 ओवर का खेल हो चुका था.

आपको बता दे कि 41 वर्षीय वीरेंद्र की पत्नी होममेकर हैं, जबकि उनका एक आठ साल का बेटा है और पांच साल की बेटी है.