Movie prime

बिहार: 17 दिनों में कोरोना के नए मामले में 50 प्रतिशत की आई गिरावट, रिकवरी रेट भी 77% से बढ़कर 88% पहुंचा

कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर बिहार से थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. पॉजिटिव मामले तो हर दिन सामने आ ही रहे हैं लेकिन नए मामलों में कमी आ रही है. सोमवार को 24 घंटे में 5,920 नए मामले आए. यह 1 मई को आए नए मामलों से लगभग 50 प्रतिशत कम हैं.… Read More »बिहार: 17 दिनों में कोरोना के नए मामले में 50 प्रतिशत की आई गिरावट, रिकवरी रेट भी 77% से बढ़कर 88% पहुंचा
 
बिहार: 17 दिनों में कोरोना के नए मामले में 50 प्रतिशत की आई गिरावट, रिकवरी रेट भी 77% से बढ़कर 88% पहुंचा

कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर बिहार से थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. पॉजिटिव मामले तो हर दिन सामने आ ही रहे हैं लेकिन नए मामलों में कमी आ रही है. सोमवार को 24 घंटे में 5,920 नए मामले आए. यह 1 मई को आए नए मामलों से लगभग 50 प्रतिशत कम हैं.

1 मई को राज्य में 13,789 नए मामले आए थे. जांच बढ़ाने के बाद भी संक्रमण के नए मामले राहत देने वाले हैं. राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 69,697 हो गई है, जिससे रिकवरी रेट अब 88.81 प्रतिशत पहुंच गई है. एक मई को रिकवरी रेट गिरकर 77.7 प्रतिशत पहुंच गई थी. राजधानी पटना में भी नए मामले तेजी से घट रहे हैं, सोमवार को कुल 1,189 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बिहार में 17 दिनों में ही बड़ा बदलाव आया है. 1 मई को प्रदेश में कुल 95,686 लोगों की जांच हुई थी, जिसमें 13,789 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक मई तक राज्य में 4,84,106 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके थे जिसमें 3,73,261 लोग कोरोना को मात दे चुके थे. राज्य में कुल 2,642 लोगों की मौत हुई थी. एक्टिव मामलों की संख्या 1,08,202 हो गई, जिससे रिकवरी रेट 77.1 प्रतिशत पहुंच गई थी. लेकिन 17 मई को आंकड़ा काफी नीचे आ गया. जांच बढ़ाई गई और मामले भी कम आए. राज्य में नए मामलों से लेकर एक्टिव मामलों में भी तेजी से गिरावट आई है.

सोमवार को 24 घंटे में 96 लोगों की मौत हो गई है. 16 मई को राज्य में कुल 89 मौत हुई थी. अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3928 हो गया है. संक्रमण के मामले तो घट रहे हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. मई के 17 दिनों में 1,368 लोगों की मौत हो चुकी है.

24 घंटे में कोरोना के नए मामले

  • अररिया – 106
  • अरवल – 48
  • औरंगाबाद – 169
  • बांका – 22
  • बेगूसराय – 214
  • भागलपुर – 165
  • भोजपुर – 33
  • बक्सर – 53
  • दरभंगा – 106
  • पूर्वी चंपारण – 191
  • गया – 289
  • गोपालगंज – 174
  • जमुई – 29
  • जहानाबाद – 34
  • कैमूर – 8
  • कटिहार – 153
  • खगड़िया – 87
  • किशनगंज – 96
  • लखीसराय – 30
  • मधेपुरा – 110
  • मधुबनी – 226
  • मुंगेर – 66
  • मुजफ्फरपुर – 203
  • नालंदा – 226
  • नवादा – 39
  • पटना – 1189
  • पूर्णिया – 161
  • रोहतास – 47
  • सहरसा – 133
  • समस्तीपुर – 280
  • सारण – 124
  • शेखपुरा – 57
  • शिवहर – 12
  • सीतामढ़ी – 58
  • सीवान – 136
  • सुपौल – 200
  • वैशाली – 371
  • पश्चिमी चंपारण – 228

बिहार के अलग अलग जिलों में सोमवार को 24 घंटे में बाहर से आए 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन और आइसोलेशन में रखा गया है.

आपको बता दें, जिस तरह से कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. अगर ये ग्राफ ऐसा ही रहा तो काफी हद तक हम कोरोना पर काबू पा सकते हैं. लेकिन ये जारी और संभव तभी हो पाएगा जब सरकार के साथ साथ हमें भी उतना ही जागरूक होना होगा. जितना की आज के समय जरूरी है. हमें अपने रोज के दिनचर्या में इन जरूरी बातों और नियमों को लागू करना ही होगा.