Movie prime

श्रावण मास में बाबा नगरी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, बिहार से चलेंगी 17 जोड़ी विशेष ट्रेनें

 

सावन की शुरुआत के साथ बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी सुविधा दी है। रेलवे ने बिहार के विभिन्न हिस्सों से देवघर और आसपास के धार्मिक स्थलों के लिए कुल 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और भारी भीड़ के दबाव से भी राहत मिलेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, यह विशेष ट्रेनें 9 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक चलाई जाएंगी। इस दौरान पूरे सावन महीने में हजारों श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं। ऐसे में समस्तीपुर मंडल के जयनगर, रक्सौल, दानापुर, जमालपुर, कटिहार और आसनसोल जैसे प्रमुख स्टेशनों से ये ट्रेनों का संचालन होगा।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि मेला के दौरान भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के साथ-साथ प्रमुख स्टेशनों जैसे सुलतानगंज और जसीडीह पर अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को चढ़ने और उतरने में कोई कठिनाई न हो।

इन रूटों पर चलेंगी विशेष ट्रेनें

  • जयनगर–आसनसोल (05597/05598) – सप्ताह में 3 बार
  • रक्सौल–देवघर (05545/05546) – सप्ताह में 3 बार
  • दानापुर–साहिबगंज (03236/03235) – हर रविवार
  • आसनसोल–पटना (03511/03512) – सप्ताह में 5 बार
  • बढ़नी–देवघर (05028/05027) – प्रतिदिन
  • गोंदिया–मधुपुर (08855/08856) – निर्धारित तिथियों पर
  • जमालपुर–सुलतानगंज (03480/03479) – प्रतिदिन
  • जमालपुर–देवघर (03442/03441) – प्रत्येक रविवार
  • देवघर–गोड्डा (03444/03443) – प्रत्येक रविवार
  • जसीडीह, बैद्यनाथधाम, दुमका, गोड्डा आदि रूटों पर MEMU स्पेशल ट्रेनें – प्रतिदिन

सुलतानगंज में दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव
सावन में गंगाजल लाने के लिए सुलतानगंज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यशवंतपुर–अंग एक्सप्रेस, भागलपुर–अजमेर एक्सप्रेस, गया–कामाख्या एक्सप्रेस और मालदा टाउन–आनंद विहार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को सुलतानगंज स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।

जसीडीह स्टेशन पर ठहराव बढ़ाया गया
जसीडीह स्टेशन पर अब अधिकांश मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को कम से कम 5 मिनट का ठहराव मिलेगा, जिससे श्रद्धालुओं को आराम से चढ़ने–उतरने में सहूलियत होगी। हालांकि राजधानी, वंदे भारत, हमसफर और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों को इस नियम से छूट दी गई है।

भीड़ के लिए अतिरिक्त कोच की व्यवस्था
हावड़ा–रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा–मोकामा एक्सप्रेस, गंगा सागर एक्सप्रेस और सियालदह–बलिया एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोड़े जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर सकें।

नोट : यात्रा, आरक्षण और अन्य विवरणों के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट या अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।