Movie prime

अब बिहार में बेटी हुई शर्मसार, एक नाबालिग लड़की को अर्धनग्न करके सरेआम लोगों ने दौड़ाया

 

मणिपुर में महिलाओं के साथ जो दरिंदगी की गई उसी तरह बिहार में भी एक मामला सामने आये है. यहां पर एक युवती की नग्न कर पिटाई की गई. इस दौरान पीड़िता गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी नहीं माने. इस घटना का वीडियो सामने आया तो बवाल मच गया. वैसे पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है.

मणिपुर के बाद बिहार में भी इंसानियत शर्मसार, बंद कमरे में निर्वस्त्र कर  लड़की को पीटा, वीडियो बनाया - Begusarai Shameful incident girl stripped  naked closed room beaten ...

ये घटना बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति एवं एक नाबालिग लड़की को आपत्तिजनक अवस्था में लोगों ने पकड़ लिया. हद तो तब हो गई जब वहां पर मौजूद लोगों ने नाबालिग लड़की एवं अधेड़ को भी नहीं बख्शा एवं उसे पूरी तरह निर्वस्त्र कर दिया तथा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बताया जा रहा है कि अधेड़ व्यक्ति पेशे से गायक है तथा इनकी पहचान हरमोनिया मास्टर किशन देव चौरसिया के रूप में की गई है. इनकी पहचान एक संगीत मास्टर के तौर पर भी है और गांव में ही भजन-कीर्तन करने के साथ ही इच्छुक व्यक्तियों को हारमोनियम बजाना भी सिखाते हैं. वहीं नाबालिग लड़की भी स्थानीय बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि हारमोनियम सिखाने के दौरान ही दोनों में इश्क हो गया. वहीं एक दिन ग्रामीणों ने उन दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया और फिर दोनों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं लोगों ने दोनों को अर्धनग्न करके सरेआम दौड़ाया एवं उनकी पिटाई की. 

वैसे इस मामले पर एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि वीडियो मिला है. उसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति है और एक लड़की है. दोनों आपत्तिजनक हालत में हैं. लोग उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. मारपीट कर रहे हैं. वीडियो को बहुत ही सीरियस लेते हुए हमने तेघड़ा एसडीपीओ से इसकी जांच के लिए कहा है. इतना ही नहीं एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला थानाध्यक्ष ने पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया है. पीड़िता ने बताया है कि लोक गायक किशुन देव चौरसिया ने उसे घर में किसी बहाने बुलाया और उसके साथ रेप किया. इस दौरान गांव के तीन अन्य लोग वहां पंहुच गए और उसके साथ मारपीट की. कपड़े फाड़कर वीडियो बनाया. 

फिलहाल एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है. इनमें रामजतन पासवान, रविन्द्र ठाकुर और दिलीप पंडित शामिल हैं. उन सबकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. जितने भी लोग इसमें दोषी हैं, सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लड़की का मेडिकल कराया गया है. 

घटना की जानकारी देते एसपी योगेन्द्र कुमार।