दरभंगा में शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, बेटी के प्रेमी ने दी थी 2 लाख की सुपारी, जानें पूरा मामला

दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में 28 मई की सुबह एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी अब पुलिस ने सुलझा ली है।
दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या शिक्षक की बेटी से एक मौलवी के प्रेम संबंध के चलते हुई थी। जब शिक्षक ने अपनी बेटी की शादी किसी और से तय कर दी, तो मौलवी ने नाराज होकर सीतामढ़ी के अपराधियों को 2 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दे दी।
दिनांक 28.05.2025 को सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत शिक्षक का गोली मारकर हत्या कांड का 5 दिनों में सफल उद्भेदन।#Biharpolice pic.twitter.com/YZOR20UAL1
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) June 2, 2025
हत्या के लिए एक लाख रुपये की एडवांस रकम पहले ही दी जा चुकी थी, जबकि बाकी की राशि हत्या के बाद देने की बात तय हुई थी। जांच में पता चला है कि इस अपराध में एक और शिक्षक की भी संलिप्तता है, जो फिलहाल पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है। उसे दिल की बीमारी है और इलाज चल रहा है। जैसे ही उसकी हालत में सुधार होगा, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षक की बेटी मुजफ्फरपुर के एक मदरसे में पढ़ाती है, जहां उसकी मुलाकात मौलवी से हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।