Movie prime

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, नई पेंशन योजना का किया विरोध, 1 फरवरी को मनाया जाएगा काला दिवस

 

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक 5 जनवरी 2025 को शिक्षक संघ भवन, जनकपुरी, नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक में देश के सभी प्रदेशों के अध्यक्ष/ महासचिव एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बासव राज गुरिकर जी एवं संचालन महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी जी तथा कोषाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने की। 

इस बैठक में देश भर से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रदेश की समस्याओं को रखा. बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि नई पेंशन योजना के विरोध में आगामी 1 फरवरी को देश भर के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा काला दिवस मनाया जाएगा। 
p

शिक्षक अपने-अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर विद्यालय का कार्य करेंगे। उम्र सीमा सामान्य करने के लिए तथा देश भर में एक प्रकार की शिक्षा नीति लागू करने एवं अन्य मांगों के लिए आगामी अप्रैल महीने में बेंगलुरु में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्य समिति की बैठक में निर्णय लेकर संघर्ष की घोषणा की जाएगी, साथ ही साथ नवंबर दिसंबर महीने में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन  दिल्ली में आयोजित की जाएगी. 

इस आशय की जानकारी बैठक से लौटने के बाद बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव, दिनेश कुमार सिंह एवं अध्यक्ष, जयराम शर्मा नूनू मणि सिंह सूरज नारायण यादव, डॉक्टर रंजन कुमार सिंह, आनंद मिश्रा, यतेंद्र चौबे ब्रजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दी है.