फिर हादसे का शिकार हुई भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, मवेशी से टक्कर के बाद मची अफरातफरी

भागलपुर से हावड़ा की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हो गई। रविवार दोपहर करीब 3:05 बजे भागलपुर से रवाना हुई यह हाई-स्पीड ट्रेन जब 3:15 बजे के आसपास हॉट पुरानी और टेकनी हॉल्ट के बीच पहुंची, तभी पटरी पर अचानक मवेशी आ जाने से ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के समय ट्रेन की रफ्तार लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। तेज रफ्तार के चलते मवेशी से जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद ट्रेन चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर स्थिति को संभाला। ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन मवेशी को कुछ दूरी तक घसीटती चली गई। इसके बाद आरपीएफ, रेलवे कर्मियों और यात्रियों की मदद से मवेशी को ट्रैक से हटाया गया और ट्रेन पुनः हावड़ा के लिए रवाना हुई।

झटका महसूस करते ही यात्रियों में मचा हड़कंप
टक्कर इतनी तेज थी कि कोच में बैठे यात्रियों को जोरदार झटका लगा, जिससे कुछ समय के लिए ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को भी इसी ट्रेन से टेकनी स्टेशन के पास मवेशी टकरा गया था। उस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया था, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए थे।
आरपीएफ ने सख्ती दिखाई, जांच शुरू
शनिवार की पथराव की घटना के बाद रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर शरारती तत्वों की पहचान की है। अब आरपीएफ इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं रविवार की टक्कर की घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सी-7 कोच की कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे हैं। अप्रैल माह में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें बाद में बच्चों के परिजनों पर कार्रवाई की गई थी।
मामले को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। फिलहाल रेलवे सुरक्षा बल इस मामले में गंभीरता से जांच कर रहा है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के उपायों पर विचार किया जा रहा है।