Movie prime

बिहार उपचुनाव: क्या कांग्रेस आज करेगी अपने उम्मीदवार का ऐलान?

 


बिहार के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीते रोज राजद ने दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है, जिसके बाद से सभी की नजर गठबंधन की दूसरी पार्टी कांग्रेस पर है। राजद ने दोनों ही सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। राजद के इस घोषणा के बाद गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है। राजद के फैसले के बाद अब माना जा रहा है कि कांग्रेस भी आज अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। 

बता दें, बिहार की 2 विधानसभा सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव की अधिसूचना 1 अक्टूबर को ही जारी हो चुकी है।  8 अक्टूबर तक उम्मीदवारों को नामांकन करना है। बीते रोज राजद ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। तारापुर से अरूण साह के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं  कुशेश्वरस्थान विधानसभा से गणेश भारती के नाम का ऐलान किया गया है।  

RJD के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण आज से शुरू- https://newshaat.com/bihar-local-news/the-second-phase-of-rjds-training-camp-begins-today/cid5393892.htm

News Hub