नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सीता जन्मभूमि के विकास को 882 करोड़, गुरु-शिष्य परंपरा योजना को मंजूरी
Jul 1, 2025, 14:11 IST

बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिहार सरकार ने राज्य के फिल्म कलाकारों को पेंशन देने की योजना को हरी झंडी दी है। इसके अलावा, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माता सीता की जन्मस्थली पुरौनाधाम के समग्र विकास के लिए 882 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट को मंजूरी दी गई।
राज्य में पारंपरिक विधाओं को संरक्षित व प्रोत्साहित करने हेतु ‘मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना’ शुरू की जाएगी। इस योजना के लिए वर्ष 2025-26 में 1 करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। यह पहल पारंपरिक शिल्प और हुनर को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र प्रायोजित नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के अंतर्गत 2025-26 के लिए 36.35 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को राशि देने का निर्णय भी लिया गया है।
कृषि के क्षेत्र में चतुर्थ कृषि रोडमैप के अंतर्गत सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना लागू की जाएगी। बामेती एवं जिला स्तरीय कृषि तकनीकी प्रबंधन एजेंसियों को इसके लिए 80 करोड़ 99 लाख 20 हजार रुपये की मंजूरी मिली है। मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए भी सरकार ने 30 करोड़ 49 लाख 37 हजार रुपये से अधिक का बजट स्वीकृत किया है।
प्रशासनिक मामलों में भी फैसले लिए गए। बिहार विधानसभा सचिवालय के निदेशक राजीव कुमार का संविदा आधारित कार्यकाल अब 1 जुलाई 2025 से एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा। एसटीएफ के रिटायर्ड अपर पुलिस अधीक्षक रमाकांत प्रसाद की पुनर्नियुक्ति की अवधि भी अगले एक साल तक बढ़ा दी गई है।
इसके अलावा, पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरियों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से इलाज हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की योजना को भी स्वीकृति मिल गई है।