Movie prime

Bihar: गोपालगंज में किन्नरों ने किया हंगामा, मची अफरा-तफरी, कुर्सी छोड़ भागे अधिकारी

 

बिहार के गोपालगंज जिले में किन्नरों द्वारा अंचल कार्यालय का घेराव कर खूब हंगामा किया गया। उनकी मांग थी कि कुछ दिन पहले उनके एक साथी के निधन का मुआवाजा दिया जाए। इस दौरान किन्नरों के हंगामा करने से अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सरकारी कर्मचारी कुर्सी छोड़कर भाग गए। हालांकि, बाद में कुछ लोगों ने किन्नरों को समझा कर शांत करा दिया।

दरअसल, कुछ दिन पहले हादसे में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भड़कुइयां गांव निवासी 40 वर्षीय निक्की किन्नर का निधन महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से हो गया था। निधन के तुरंत बाद मुआवजे की मांग को लेकर किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया। वह साथी के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन करने किन्नरों का कहना था कि हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर किन्नरों को शांत करा दिया था, लेकिन किन्नर के स्वजनों को अब तक मुआवजा नहीं मिला। प्रदर्शन कर रहे किन्नरों का आरोप था कि इसके पहले एक किन्नर अंचल कार्यालय में मुआवजे के बारे में पता लगाने के लिए आया था तो उससे रिश्वत की मांग की गई थी।

जम्मू में राहुल गांधी बोले- मैं और मेरा परिवार कश्मीरी पंडित- https://newshaat.com/politics/rahul-gandhi-said-in-jammu-me-and-my-family-kashmiri-pandit/cid4910320.htm

News Hub