डेढ़ महीने बाद मुख्यमंत्री नीतीश का फिर लगने जा रहा जनता दरबार, कोरोना टीका लेने वालों को मिलेगी अनुमति

डेढ़ महीने बाद मुख्यमंत्री नीतीश का फिर जनता दरबार लगने वाला है. विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीताश कुमार 10 अप्रैल से जनता दरबार लगाएंगे. जनता दरबार में उन्हीं लोगों को आने की अनुमति होगी जिन्होंने कोरोना का टीका ले लिया है और जांच में निगेटिव आया हो. जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया होगा. उन्हीं में से चुने गए लोगों को जिला प्रशासन पूरी जांच-पड़ताल के बाद जनता दरबार लाएगा.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में जनता दरबार लगेगा. संबंधित विभाग के सभी मंत्री और बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय के संयुक्त सचिव सुमन कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारी को जनता दरबार से संबंधित पत्र लिखा गया है और पत्र में साफ कहा गया है कोविड टीका धारी को ही जनता दरबार में आने की अनुमति होगी.